Nirbhaya Convicts को 22 को फांसी, जानिए Death Warrant के बाद क्यों मिला 14 दिन का समय?
  • 4 years ago
Four convicts in the 2012 Nirbhaya Case will be hanged on 22 January at 7 am in Tihar jail, a Delhi court said today. The order was pronounced by Additional Sessions Judge Satish Kumar Arora who issued death warrants against them. The four death row convicts are Mukesh, Vinay Sharma, Akshay Singh and Pawan Gupta.


देश को दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में गुनहगारों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को 'डेथ वारंट' जारी किया. बता दें कि निर्भया के साथ साल 2012 में चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने डेथ वारंट जारी करते हुए दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी देने का निर्देश दिया है.
Recommended