Modi Government की नीतियों के विरोध में Bharat Bandh आज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ten central trade unions have declared Bharat Bandh today. The unions claim that more than 25 crore people will be involved in the nationwide strike. The strike has been announced against the anti-people economic policies of the Modi government. The strike has been supported by other unions including INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC.

दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। यूनियनों का दावा है कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल होंगे। मोदी सरकार की जनविरोधी और आर्थिक नीतियों के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया गया है। हड़ताल को इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी समेत दूसरे यूनियन समर्थन दिया है।

Recommended