Delhi Assembly Election 2020: जानिए तीन तारीखों का संयोग | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Delhi assembly election dates have been announced. Voting will be held in Delhi on 8 February, in which votes will be cast in all 70 assembly seats. On February 11, election results will be announced. If we look at Delhi assembly election program, this time the electoral program will start on Tuesday, when the notifications will be released, as well as the election results will also come on Tuesday. That is, this time the election of Mangal.. Mangal.. Mangal coincidence will be seen.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनावी कार्यक्रम घोषित किया, इसी के साथ राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसमें सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। दिल्ली के चुनावी कार्यक्रम पर गौर करें तो इस बार चुनावी कार्यक्रम का आगाज मंगलवार को होगा, जब नोटिफिकेशन जारी होंगे, साथ ही चुनाव के नतीजे भी मंगलवार को आएंगे। यानी इस बार के चुनाव में मंगल-मंगल-मंगल का संयोग दिखेगा। इस बात का जिक्र खुद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी किया है। उन्होंने चुनाव कार्यक्रम का मंगलवार से कनेक्शन जोड़ते हुए अपनी बात रखी।

#DelhiAssemblyElection #DelhiElection
Recommended