Qassem Soleimani ने जब Imran Khan को दी थी धमकी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Major General Qassem Soleimani, the head of Iran's Quds Force, considered US President Donald Trump a terrorist. But Soleimani had a tremendous hold on Middle East politics. Once, he also warned Pakistan's Prime Minister Khan about sheltering the terrorists. He said that he is explaining Pakistan as a friend and if he does not believe then Iran will avenge the death. General Qasem Soleimani gave this threat to Pakistan in February last year.

ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आतंकी मानते थे. लेकिन सुलेमानी की मध्यपूर्व की राजनीति पर जबरदस्त पकड़ थी. एक बार तो उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान को भी आतंकियों को पनाह देने को लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को वो एक दोस्त के नाते समझा रहे हैं और अगर वो नहीं मानते हैं तो फिर ईरान मौत का बदला लेगा. जनरल कासिम सुलेमानी ने पाकिस्तान को ये धमकी पिछले साल फरवरी में दी थी.

#QassemSoleimani #USIranWar #USA #Iran

Recommended