करें इन फूलों की खेती कमाएं लाखों , खूबसूरत फूलों की खेती , डेलिया व चन्द्रमल्लिका के फूलों की खेती मुनाफे का सौदा , लगाएं रंग बिरंगी गुलदाऊदी
  • 4 years ago
करें इन फूलों की खेती , दोस्तों वैसे तो खूबसूरत फूलों की बहुत सी प्रजातियां है लेकिन सर्दियों में खिलने वाले फूलों मे डेलिया तथा चंद्रमल्लिका अत्यंत ही खूबसूरत होते हैं तथा इन फूलों में बहुत से रंग होते हैं या यू कहें कि यह काफी रंगों में खिलते हैं तथा यह बहुत ही टिकाऊ होते हैं , पौधे पर यह फूल लगभग एक ढेड़ महीने तक तथा तोड़ कर लगभग एक सप्ताह तक खराब नहीं होते हैं । इसलिए बाजार में इसकी अत्यधिक मांग है ।इसके पौधौं को फरवरी मार्च में पुराने पौधों की जड़ों से निकले कल्लों के द्वारा तथा जुलाई अगस्त में कलम विधी से आसानी से उगाया जा सकता है । अतः सभी किसान भाई इन फूलों की खेती कर बहुत ही मुनाफा कमा सकते हैं । इसे खेती के रूप में एक बार अवश्य प्रयोग कर देखें ।
आप सभी से विनम्र निवेदन है विडियो को लाईक करें , शेयर करें तथा चैनल को अवश्य फॉलों करें धन्यवाद ।
Recommended