नाइजीरियन डाकुओं के चंगुल से मुक्‍त हुआ ये भारतीय, कहा- मौत के साए में गुजरे 19 दिन

  • 4 years ago
story-of-gorakhpur-man-who-freed-from-nigeria-pirates

गोरखपुर। 19 दिन नाइजीरियन डाकुओं के चंगुल में रहे रामसुंदर गांव वापस लौट आए हैं। उन्‍होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे वतन वापस लौट पाएंगे, लेकिन उनके लौटने के साथ ही परिवार में दोहरी खुशी लौट आई है। क्‍योंकि पत्‍नी पूजा अगले हफ्ते ही दूसरे बच्‍चे को जन्‍म देने वाली हैं। पिता को पाकर छह साल के रुद्र की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। वहीं, राम सुंदर की मां और परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी खुशियां मना रहे हैं।

Recommended