America ने ली Iraq हमले की जिम्मेदारी, Iran Top Commander कासिम सुलेमानी की मौत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Iran's top general Qasim Sulemani has died in air strikes at Baghdad International Airport from the US. This information has been given by the US Defence Department Pentagon on Thursday. Sulaimani was the top commander of Iran's Quds army. The instructions for the air strike at Baghdad International Airport were given by President Donald Trump. After these attacks, Trump posted a US flag on his Twitter handle. The commander of Iraq has also died in this air strike.

अमेरिका की तरफ से बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हवाई हमलों में ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। गुरुवार को अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। सुलेमानी, ईरान की कुड्स सेना के टॉप कमांडर थे। बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर स्‍ट्राइक के निर्देश राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से दिए गए थे। इन हमलों के बाद ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमेरिका का झंडा पोस्‍ट किया है। इस एयर स्‍ट्राइक में ईराक के कमांडर की भी मौत हुई है।

#IraqAttack #America #BaghdadAirport
Recommended