बढ़ती महंगाई का विरोध, भारी संख्या में शास्त्री भवन पर इकट्ठा हुए कांग्रेस नेता

  • 4 years ago
नए साल के मौके पर केन्द्र सरकार के तोहफ़े से नाराज़ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के शास्त्री भवन पर इकट्ठा होकर विरोध कर रहे हैं। दरअसल केन्द्र सरकार ने रेलवे का किराया, पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की क़ीमतों को एक एक जनवरी से बढ़ा दी है।

एक जनवरी से रेलवे के किराए में 1 पैसे से 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच महीने से लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इस बार 1 जनवरी 2019 से रसोई गैस के दामों में 19 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। मतलब 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की क़ीमत अब 714 रूपये हो गई है।

वहीं बीते साल में पेट्रोल डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। जिसके ख़िलाफ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिल्ली के शास्त्री भवन का घेराव किया है।

देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा की रिपोर्ट।

more @ gonewsindia.com

Recommended