पाकिस्तान से आई शरणार्थी छात्रा दामी कोली को राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठाने से इनकार
  • 4 years ago
pakistani-refugee-girl-dami-kohli-not-allowed-for-rajasthan-board-12th-class-exam

जोधपुर। पाकिस्तान में प्रताड़ित होने के बाद हिन्दुस्तान में शरण लेने वाले एक परिवार की बेटी का पढ़-लिखकर डॉक्टर बनने का ख्वाब टूटने को है। पाक विस्थापित यह हिन्दू परिवार वर्तमान में राजस्थान के जोधपुर के आंगनवा क्षेत्र में रह रहा है। समस्या यह है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने इस परिवार की बेटी दामी उर्फ दीपा कोली को वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बैठाने से इनकार कर दिया है।

Recommended