मंडी ! पंचायत जुगाहण में एक परिवार चुल्हे में खाना बनाने को मजबूर !

  • 4 years ago
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत जुगाहण में एक परिवार चुल्हे में खाना बनाने को मजबूर हैं। बेशक जयराम सरकार ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक घर को धुंए से मुक्त करने की घोषणा तो करवा दी हो लेकिन इस प्रकार एक परिवार के 2 बेटे धुएं से अपनी आंखें जला रहे हैं। मामला उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली जुगाहण पंचायत के भरजवाणु गाँव की 60 वर्षीय विधवा संती देवी और उनके दो पोतों का है। संती देवी ने कहा कि इनके बेटे की मृत्यु 7 वर्ष पूर्व हो गई, जबकि पति की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है। वहीं बेटे की मौत उपरांत बहु भी घर छोड़ चली गई। ऐसे में दोनों पोतो का जिम्मा उनके ऊपर आ गया और आज भी मेहनत मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि ग्रहणी योजना के तहत दोनों बच्चों व उन्हें आज तक एलपीजी गैस कनेक्शन नही मिल पाया है। हालाकि इस सबंध में विधवा संती देवी ने पंचायत प्रतिनिधियों से बार-बार गैस कनेक्शन देने की गुहार लगाई। लेकिन वह बार-बार टाल मटोल करते रहे। संती देवी उनके पोते अमन (16वर्ष) व चमन(20 वर्ष) ने जयराम सरकार,उपायुक्त मंडी से उन्हें गैस उपलब्ध करवाने की मांग की है,जिससे वह धुंए से मुक्त हो सके।

Recommended