Priyanka Gandhi ने Yogi govt. के सामने रखी ये चार मांगें | वनइंडिया हिन्दी
  • 4 years ago
Congress leader Priyanka Gandhi on Monday demanded a judicial inquiry into the police crackdown on people demonstrating against the Citizenship Amendment Act in Uttar Pradesh. At a press conference in Lucknow, the Priyanka said there was no place for violence, revenge and resentment in India, referring to the Chief Minister Adityanath statement that his government would take revenge against protestors.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को चिट्ठी लिखी है। प्रियंका ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके साथ ही प्रियंका ने चार और मांगें भी रखी है जिसमें छात्रों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की मांग शामिल है। साथ ही पुलिस को कानून के मुताबिक काम करने की हिदायत देने की अपील की है।

#PriyankaGandhi #CMYogi #CAAProtest
Recommended