राजस्थान के गामड़ा बामणिया में भारी लापरवाही, नहीं हो रहा तालाब का सरंक्षण

  • 4 years ago
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में राज्य सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए जोरशोर के साथ प्रचार प्रसार किया गया। जिलेभर की ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं के बड़े बडे़ पोस्टर लगाकर बरसाती पानी व पीने के पानी को संचय करने की जानकारी लोगों दी जा रही है। लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा खुद ही क्षेत्र के सबसे बड़े तालाब का सरंक्षण नहीं किया जा रहा है। ग्राम पंचायत गामड़ा बामणिया के सबसे बड़े तालाब में कटीली झाड़ियों का जमावड़ा हो गया है, जिससे गांव की सौंदर्यता में दाग सा लग गया है। पंचायत प्रशासन द्वारा तालाब के सौन्दर्यकरण और साफ सफाई के लिये कोई कदम नही उठाया गया है। ग्रामीणो में तालाब में कटीली झाड़िया होने पर कई जानवरो के छुपने का भय बना हुआ है।

Recommended