Delhi Assembly Elections में मनोज तिवारी नहीं तो क्या ये चेहरा होगा BJP का CM Candidate ? |वनइंडिया
  • 4 years ago
The Election Commission can now declare the date of the Delhi Assembly elections any day. While the Aam Aadmi Party, which is in power, has been preparing for the election, BJP has not presented any face this time in front of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. Due to this, it is a big challenge to not only contest elections but also to win the Delhi Sultanate by winning elections. Recently the defeat in Jharkhand has exposed the BJP's great weakness that the party is currently facing a lack of powerful leadership in the states is.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग अब किसी भी दिन घोषित कर सकता हैं। जहां सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी ने सीएम पद लिए इस बार अब तक कोई चेहरा पेश नहीं किया है। जिसके दम पर उसे चुनाव लड़ना ही नहीं चुनाव जीत कर दिल्ली सल्तनत भी हासिल करने की बड़ी चुनौती है।हाल ही में झारखंड में हार ने BJP की बड़ी कमजोरी को उजागर कर दिया है कि पार्टी इस समय राज्यों में शक्तिशाली नेतृत्व की कमी से जूझ रही है।

#DelhiElection #CMKejriwal
Recommended