Surya Grahan: खत्म हुआ सूर्य पर लगा ग्रहण, दुनिया ने देखा नजारा

  • 4 years ago
Solar Eclipse 2019 साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का नजारा दुनिया भर के लोगों ने देखा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं था इसलिए चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाई. भारत में सुबह 8 बजे से ग्रहण लगा और दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर खत्म हुआ. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया था. भारत के दक्षिणी राज्यों में जहां रिंग ऑफ फायर यानी आग के छल्ले जैसी शक्ल में सूरज साफ तौर पर नजर आया, वहीं कुछ जगहों पर धुंध और बादलों की वजह से लोग सूर्य ग्रहण नहीं देख पाए. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था. अब अगला सूर्य ग्रहण नए साल में जून महीने में लगेगा.

Recommended