CAA पर बवाल के बाद Meerut में BirthCertificate बनवाने की मची होड़। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After the implementation of the CAA in the country, there is a competition to get birth certificates in all the cities of West UP including Meerut. People have started getting crowded in the municipality. Applying for a birth certificate. Among them, there are many people who were born in 1948, there are some who were born in 1952. The last one week there has been an increase of about 40 to 50 percent among those applying for a birth certificate.

सीएए के खिलाफ देश में लागू होने के बाद मेरठ समेत वेस्ट यूपी के तमाम शहरों में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की होड़ मच हुई है। नगर पालिका में लोगों की भीड़ लगने शुरू हो गई है. जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे रहे हैं. यहां खासकर बुजुर्गों की कतारें नजर आ रहीं हैं। इनमें कई लोग ऐसे हैं जिनका जन्म 1948 में हुआ था, कुछ ऐसे भी हैं जो 1952 में पैदा हुए थे। बता दें कि पिछले एक सप्‍ताह में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों में करीब 40 से 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

#Meerut #CAA #BirthCertificate

Recommended