NPR|NRC|NPR V/S NRC |INDIA |hindu muslim |congress |bjp|amit shah|news|aap tak news
  • 4 years ago
मै हू RAVINA Yadav और आप देख रहे है Aap Tak NEWS
आज हम बात एक ऐसे विषय पर करंगे जिसका नाम लगभग सभी ने ही सुना है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है। परन्तु फिर भी इस topic के बारे मे बहुत ही कम लोगो को पता है।
topic written and analysis by -SANJAY YADAV

हमारा आज का टॉपिक है - NPR OR NRC

क्या संबंध है NPR और NRC में।


ये वही NRC है जिसकी वजह से देश दो भागों में बट गया। जिसकी वजह से कई हजारो करोड़ो रुपयो की Property जल कर राख हो गई । पहले ही देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा हैं। बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है । देश की हालात जो भी हो, सबका सोचना तो बनता है।

NRC का विरोध पूरे भारत मे क्यो किया गया ? और अब NPR क्या नया झमेला है ?
अब हम सरल शब्दों में NRC और NPR को समझने की कोशिश करते है ।
NPR - NATIONAL POPULATION REGISTRATION (राष्ट्रीय जनसँख्या पंजीकरण)
NRC - NATIONAL REGISTER of CITIZENS
(राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण)

NPR की पहल कांग्रेस के समय राजीव ग़ांधी ने की थी।
उसके बाद पी चिन्द्रबम ने की ।
उसके बाद आधार कार्ड ने NPR की जगह ले ली ।

NPR के Registeration के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय के अनुसार-

1) NPR registeration के लिए दो प्रकार के नियमों को आधार बनाया गया है ।
- citizenship act ,1955
-citizenship ( Registeration of citizen and issue of National Identity card Rule,2003)


2) 6 महीने से भारत मे रह रहे भारतीय नागरिक और गैर -भारतीय नागरिक लोगो का डेटा बेस तैयार किया जाएगा ।

3)NPR मे घर से सम्बंधित जानकारी ली जाएगी जैसे कि tv,फ्रीज,नाम,उम्र,फ़ोन नंबर और भी बहुत सारी जानकारी ली जाएगी ।

4) NPR में माता-पिता का नाम भी पूछा जाएगा । और माता -पिता के जन्म स्थान का पता भी पूछा जाएगा।

5)असम में NPR नही किया जाएगा।

NPR मे माता पिता के जन्म स्थान का पूछा जाना कहि न कही NRC से संबंध स्थापित करता है।

सवाल-
1) क्या आधार कार्ड डिजिटल नही है?
2) देश के नागरिकों की जानकारी डिजिटल रखना कितना सुरक्षित है?
3) आधार कार्ड को भी अपडेट किया जा सकता है और अधिक जानकारी के लिए ।
4) बार -बार डिजिटल नाम का सहारा लेकर सरकारों द्वारा खूब पैसा क्यो बहाया जा रहा है?

खबर अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक करना। शेयर करना । सब्सक्राइब करना कोई सुझाव हो तो जरूर साझा करना।


Recommended