Delhi समेत देश के दूसरे हिस्सों में जारी रहेगा Cold-wave का कहर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The national capital of the country Delhi facing severe cold. According to the Indian Meteorological Department, the coldest days have been recorded in the month of December after 1997. Apart from Delhi-NCR, severe cold continues in Bihar, UP, Kashmir, Himachal Pradesh, Haryana. It is estimated that there will be snowfall in the hills in the coming days.

देश की राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी भीषण ठंड का कहर देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो 1997 के बाद दिसंबर के महीने में सबसे बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार, उत्तरप्रदेश, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में भी भीषण ठंड जारी है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। इसके चलते दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

#ColdWave #DelhiNCR #ColdWeather

Recommended