साल के आखिरी सूर्यग्रहण में गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां । Solar Eclipse 2019। Boldsky

  • 4 years ago
This year is the last solar eclipse of the year on 26 December. There are many beliefs related to the sun and lunar eclipse in our society. During this time, only and only worship is allowed to meditate. People pack into their homes and try to avoid the inauspicious effects of the eclipse. Eating is prohibited during the eclipse. It is believed that food items become impure due to consumption. There is such a belief especially with respect to food. Pregnant women can consume fruit if they are hungry at the time of eclipse.

इस साल 26 दिसंबर को वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण है। हमारे समाज में सूर्य और चंद्रग्रहण से जुड़ी कई मान्यताए हैं। इस दौरान केवल और केवल पूजन ध्यान करने की ही अनुमति होती है। लोग अपने घरों में पैक हो जाते हैं और ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने का प्रयास करते हैं। ग्रहण के दौरान खाने की मनाही होती है। माना जाता है कि खाद्य वस्तुएं ग्रहण की वजह से अपवित्र हो जाती हैं। खासतौर पर अन्न के विषय में ऐसी मान्यता है। प्रेग्नेंट महिलाओं को ग्रहण के वक्त भूख लगे तो वे फलाहार कर सकती हैं।

#SuryaGrahan #SolarEclipse2019

Recommended