पंगा लेने आईं कंगना रनोट

  • 4 years ago
बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट की अगली फिल्म पंगा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में कंगना रेलवे स्टेशन काउंटर पर टिकट इश्यू करने वाली एम्पलाॅयी के रोल में हैं, जिसका नाम जया निगम है लेकिन शादी से पहले वह कबड्डी प्लेयर हुआ करती थी। शादी और फिर मां बनने के बाद जया कबड्डी को अलविदा कह देती है लेकिन उसके मन से कबड्डी का जुनून नहीं उतरता और वह कमबैक के लिए कमर कस लेती है। फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा भी नजर आएंगे। फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी हैं. फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।  

Recommended