दुनिया का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप-जेम्स वेब || James Webb Space Telescope

  • 4 years ago
#jemswebb #JWST #jameswebbspacetelescope #NASA #universaltruth


जेम्स वेब्ब स्पेस टेलिस्कोप हब्बल टेलेस्कोप से भी 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। इस स्पेस टेलेस्कोप का नाम नासा के वैज्ञानिक जेम्स वेब्ब के नाम से रखा गया है।
यह प्रोजेक्ट तकरीबन 22 साल पुराना है,और इस पर अब तक 10 बिलियन डॉलर यानि की 65.000 करोड़ रूपये खर्च हो चुके है।
नासा इस टेलेस्कोप को मई 2019 में लॉन्च करने की योजना बना चूका था।लेकिन एसेम्बल के काम में देरी होने की वजह से इसे टाल दिया गया था। नासा अब इस स्पेस टेलीस्कोप को मार्च 2021 में लॉन्च करने वाला है।
इसे फ्रेंच गुएना से रॉकेट 5 के जरिये अंतरिक्ष में भेजा जायेगा।
इस प्रोजेक्ट में नासा और यूरोपियन एजेंसी सहित दुनिया के 16 देश काम कर रहे है।

Recommended