CAA Protest: Etawa SSP ने कही ऐसी बात घर लौटे प्रदर्शनकारी, Viral Video | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
There were fierce protests in Etawah on Friday in more than 20 cities of Uttar Pradesh over protests against the citizenship law. Meanwhile a pleasant picture has emerged from Etawah. SSP Santosh Mishra explained the difference between the Citizenship Amendment Act (CAA) and the National Citizen Register (NRC) to the protesters who took to the streets with stones in their hands and told them that nobody can expel you from India. You all will be here. He cheerfully sent the protesters home.Video of SSP is going viral on social media.

इटावा में नागरिकता कानून के विरोध को लेकर उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में शुक्रवार को नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन हुए। इस बीच इटावा से एक सुखद तस्वीर सामने आई है। यहां हाथों में पत्थर लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों को एसएसपी संतोष मिश्रा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल सिटीजन रजिस्टर (एनआरसी) में फर्क समझाया और उन्हें ये भी बताया कि, आपको कोई भी भारत से नहीं निकाल सकता है। आप सब यहीं रहेंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हंसी-खुशी घर भेज दिया। एसएसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

#CAAProtest #EtawaSSP #ViralVideo
Recommended