CAA Protest : Bengaluru के DCP ने गाया राष्ट्रगान, देखते-देखते खत्म हो गया आंदोलन | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Violent demonstrations are being witnessed across the country in protest against the citizenship law. Reports of stone pelting, sabotage and arson have been heard in different parts of the country ... There is a ruckus on the road .... In the midst of this, a video came out from the townhall of Bengaluru which proved that we are Indians. ..The DCP of Bengaluru Central not only pacified the protesters but also persuaded them to return home.

नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में पथराव,तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सुनाई दे रही हैं ...सड़क पर हंगामा बरपा हुआ है....इन सबके बीच बेंगुलुर के टाउनहॉल से ऐसा वीडियो सामने आया जिसने साबित कर दिया की हम भारतीय हैं..बैंगलुरू सेंट्रल के डीसीपी ने अपने एक कदम से प्रदर्शनकारियों को न केवल शांत कराया बल्कि उन्हें अपने घर लौटने के लिए मना भी लिया।

#CAAProtest #CitizenshipAmendmentAct #Bengaluru
Recommended