मकड़ी के जाले हटाने के ये हैं आसान तरीके । Hacks to remove spider webs । Boldsky
  • 4 years ago
Natural ways to keep spiders out of your house Apart from us, many other small creatures live in our house. There are some creatures that do not harm us due to their existence, but there are others whose presence makes our house dirty. Or they become the cause of some disease.A spider is one such insect that weaves webs on the walls of the house, corners and dark places. Usually these spiders do not cause any harm to people, but there are also some whose blisters on the open skin cause blisters at that place.Although there are many types of pesticides available in the market to keep these mites away, but some of us feel that the use of pesticides can affect the health of them and other household members. But you might not know that spiders can be taken out of the house by adopting domestic methods.

हमारे घर में हमारे अलावा कई दूसरे छोटे-मोटे जीव रहते हैं. कुछ जीव ऐसे होते हैं जिनके होने से हमें कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके होने से हमारा घर गंदा हो जाता है. या फिर वो किसी बीमारी का कारण बन जाते हैं.मकड़ी एक ऐसा ही कीट है जो घर की दीवारों, कोनो और अंधेरी जगहों पर जाला बुनता है. आमतौर पर ये मकड़ियां लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जिनके खुली त्वचा पर चल देने से उस स्थान पर फफोला पड़ जाता है.वैसे तो इन म‍कड़ियों को दूर रखने के लिए कई तरह के कीटनाशक बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन हममें से कुछ लोगों को लगता है कि कीटनाशक का इस्तेमाल उनके और घर के दूसरे सदस्यों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. पर आपको शायद ये पता नहीं होगा कि मकड़ि‍यों को घरेलू तरीके अपनाकर भी घर से बाहर किया जा सकता है.

#SpiderRemovalHack #SpiderWebRemoveHack
Recommended