India vs West Indies, 2nd ODI : Pitch Report of Vizag, Will Kohli-Rohit hit century|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The pitch will be in focus ahead of the second ODI in Visakhapatnam, with India trailing 0-1 in the three match series.The wicket at the Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in Visakhapatnam traditionally helps spinners, and India could bring back Yuzvendra Chahal. With the match also being played under lights, dew will become a factor in the second innings and add to the difficulty for the batsmen.

टीम इंडिया और विंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत इस समय 1-0 से पिछड़ रहा है. गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में विंडीज ने भारत को आठ विकेटों से हरा दिया था. पिच रिपोर्ट की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. विशाखापत्तनम में रन खूब बनते हैं. साथ ही स्पिनरों का भी बोलबाला रहता है. पिछली बार इस मैदान पर भारत ने विंडीज के खिलाफ 321 रन बनाए थे. और कोहली ने नाबाद 157 रनों की पारी खेली थी. जबकि विंडीज की ओर से शै होप ने भी 123 रन बनाए थे. इतना ही नहीं, कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके थे. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. क्योंकि ड्यू फैक्टर कारगर साबित होगा.
Recommended