जुर्म नहीं किया तो जेलों में क्यों बंद हैं 1600 से ज़्यादा बच्चे?

  • 4 years ago
देश की अलग-अलग जेलों में क़ैद महिलाओं के साथ उनके नाबालिग़ बच्चे भी साथ रहने के लिए मजबूर हैं. लोकसभा के नए आंकड़ों के मुताबिक 1681 बच्चे अपनी माओं के साथ देशभर की जेलों में बंद हैं.

क़ानून कहता है कि अगर मां किसी जुर्म में जेल गई तो वो अपने बच्चे को भी छह साल की उम्र तक जेल में साथ रख सकती है. इसी क़ानून के चलते देश की अलग-अलग जेलों में 1681 बच्चे अपनी क़ैदी माओं के साथ रहने को मजबूर हैं.

more @ gonewsindia.com

Recommended