Varanasi में Bride And Groom ने पहनायी एक दूसरे को Onions और Garlic की माला | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
couple in Varanasi on their wedding day exchanged garlands as is the norm in Indian custom, but instead of flowers, the garlands were made of onions and garlic. The couple apparently wanted to make a statement against the high prices of onions. Even the guests at the wedding decided to present the newlyweds the highly sought commodity - baskets of onions!

त्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अनोखी हुई है. यहां दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को फूलों की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनाई. इतना ही नहीं, शादी में आए मेहमानों ने भी इस नए जोड़े को गिफ्ट में प्याज-लहसुन ही दिया. यह सब प्याज की आसमान छूती कीमतों के विरोध में किया गया. महंगी प्याज के खिलाफ विरोध जताने के लिए लोग नए-नए तरीके खोज रहे हैं. वाराणसी में भी इस शादी के दौरान अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया गया.

#Varanasi #OnionCrisis #Garlic
Recommended