ये काम करते वक्त कभी न करें मेकअप, हो सकती है स्किन प्रॉब्लम्स ! Make-Up Don'ts । Boldsky
  • 4 years ago
Most girls are fond of makeup, who like to experiment with all kinds of lipsticks to mascaras. For many of us, makeup is no less than a therapy. Makeup is not less than any art. It is a creative way of representing oneself in a way. With makeup, we can highlight our features.It does not mean to be in makeup all the time. The makeup layer prevents our skin from breathing, so the less time the makeup is, the better. If you also like make-up very much, then today we are telling you when you should not use make-up.

ज़्यादातर लड़कियां मेकअप की शौक़ीन होती हैं, जिन्हें तरह-तरह की लिप्सटिक से लेकर मसकारा तक, सभी से एक्पेरिमेंट करना पसंद होता है। हम में से कई लड़कियों के लिए मेकअप किसी थेरेपी से कम नहीं होता। मेकअप भी किसी आर्ट से कम नहीं होता। यह एक तरह से खुद का प्रतिनिधित्व करने का एक रचनात्मक तरीका है। मेकअप के ज़रिए हम अपनी विशेषताओं को उभार सकते हैं।इसका मतलब ये नहीं कि हर वक्त मेकअप में रहें। मेकअप की परत हमारी त्वचा को सांस लेने से रोकती है, इसलिए मेकअप जितनी कम देर के लिए करें उतना अच्छा है। अगर आपको भी मेकअप बेहद पसंद है तो आज हम बता रहे हैं कि मेकअप का इस्तेमाल आपको कब-कब नहीं करना चाहिए।
Recommended