Raj Kapoor birthday: From a 'Spotboy' to 'Showman' of Indian Cinema | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Raj Kapoor birthday: From a 'Spotboy' to 'Showman' of Indian Cinema. If Raj Kapoor was alive, he would have turned 95 today. Known as the greatest showman of Indian cinema Raj was an actor, director and producer who made some of Indias most entertaining and path-breaking films. Winner of 3 National Awards and 11 Filmfare Awards, Raj Kapoor was also a two-time nominee for the prestigious Palme d'Or prize at the Cannes Film Festival for his 1951 masterpiece Awaara and his 1954 film Boot Polish. The maestro was honoured with the Padma Bhushan in 1971 and later, with the Dadasaheb Phalke Award, the highest award pertaining to Indian cinema.

बॉलीवुड के 'शो मैन' कहे जाने वाले दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर का जन्मदिन है..उनका जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर पाकिस्तान में हुआ था..इसमें शक नहीं कि राज कपूर ने जिस परिवार में जन्म लिया उसका बॉलीवुड में बड़ा नाम था..लेकिन एक सच यह भी है कि राज कपूर ने अपने करियर में जिन ऊंचाइयों को छुआ उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत और काबिलियत थी..राज कपूर जब अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ मुंबई आकर बसे तो उनके पिता ने उन्हें मंत्र दिया था कि राजू नीचे से शुरुआत करोगे तो ऊपर तक जाओगे..पिता की इस बात को गांठ बांधकर राजकूपर ने 17 साल की उम्र में 'रंजीत मूवीकॉम' और 'बॉम्बे टॉकीज' फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में स्पॉटब्वॉय का काम शुरू किया..पृथ्वी राज कपूर जैसी हस्ती के घर जन्म लेने के बाद भी राज कपूर ने बॉलीवुड में कड़ा संघर्ष किया

#RajKapoor #RajKapoorBirthday #ShowManRajKapoor
Recommended