क्यों है Friday The 13th अशुभ?

  • 4 years ago
किसी भी महीने की 13 तारीख़ अगर शुक्रवार को पड़ती है तो पश्चिमी देशों में उस दिन को अशुभ माना जाता है. इस साल के आख़िरी महीने में 13 दिसंबर शुक्रवार के दिन आया है और इस अंधविश्वास को मानने वाले घर से बाहर भी नहीं निकल रहे. 'फ्राइडे द थर्टिंथ' के नाम से चल रहे हैशटैग से लोग तमाम दिलचस्प ट्वीट कर रहे हैं.

more @ gonewsindia.com

Recommended