Parliament में उठा Passport पर lotus sign का मुद्दा, सरकार को देनी पड़ी सफाई। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A day after Opposition members in Lok Sabha raised the issue of lotus being printed on new passports, the Ministry of External Affairs on Thursday said it was part of the enhanced security features to identify fake passports and involves using other national symbols as well on rotation.

नए भारतीय पासपोर्ट में नज़र आ रहे कमल के फूल पर सियासत गरमा गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के निशान को पासपोर्ट में जगह देने पर कांग्रेस ने संसद में हंगामे के साथ शिकायत दर्ज की है. वहीं सरकार ने साफ किया है कि कमल का निशान सुरक्षा फीचर है और इस तरह के और भी कई निशान अब पासपोर्ट में इस्तेमाल किए जाएंगे.

#Lotusflower #IndianPassword #ForeignMinistry
Recommended