कृषि मंत्री ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना,कहा सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
  • 4 years ago
प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है|मंत्री यादव का कहना है कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है| पहले जहां अतिवृष्टि के बाद सरकार ने राहत राशि में जमकर कटौती की थी, वहीं अब प्रदेश में यूरिया की मांग को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है| मंत्री यादव के मुताबिक प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 18 लाख मैट्रिक टन यूरिया की मांग की थी लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार की ओर से सिर्फ 15 लाख 40 हजार मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करवाया गया है| हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए यूरिया प्रबंधन की व्यवस्था किये जाने का भरोसा भी कृषि मंत्री ने जाहिर किया है|  कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा और कहा कि शिवराज सरकार के संरक्षण में किसानों के साथ धोखाधड़ी कर अमानक खाद बीज बेचने वाले व्यापारियों का व्यापार फला फूला है और अब शिवराज सिंह चौहान किसान हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि यदि चौहान सच में किसान हितेषी है तो प्रदेश के 28 सांसदों के साथ मिलकर किसानों के हित में बकाया यूरिया की मांग करना चाहिए, ताकि प्रदेश के किसानों को राहत मिल सके|  
Recommended