फरार जीतू पर 1 लाख का इनाम घोषित करने की अनुशंसा

  • 4 years ago
इंदौर. मानव तस्करी, धोखाधड़ी, लूट जैसे मामलों में घिरे जीतू सोनी का रसूख ध्वस्त करने के बाद इंदौर पुलिस ने फरार जीतू सोनी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की अनुशंसा राज्य सरकार से की है। वहीं, पुलिस रिमांड पर चल रहे जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 9 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए। कोर्ट परिसर में अमित ने मीडिया से कहा कि पुलिस प्रशासन बदले की भावना से कार्रवाई कर उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है। वे मेरे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। अमित ने कहा कि लोकस्वामी अखबार में हनी ट्रैप मामले के नए खुलासे के बाद हम पर यह कार्रवाई की गई।

Recommended