डीआईजी ऑफिस में बच्चों के लिए तैयार हुआ प्ले ग्राउंड

  • 4 years ago
इंदौर पुलिस एक और जहां अपराधियों में पुलिस का डर बनाए रखने को लेकर सख्त नजर आ रही है। वही आम लोगों के मन से पुलिस के डर की भ्रांति को दूर करने के लिए अलग अलग उपाय कर रही है। इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र द्वारा डीआईजी कार्यालय पर पहल करते हुए कार्यालय परिसर में बच्चो के लिए प्ले ग्राउंड बनाया है। जिससे खासकर अपनी शिकायत लेकर पहुंचने वाली महिलाओ को सहूलियत मिलेगी। एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि इंदौर डीआईजी कार्यालय में रोजाना सेैकड़ों महिलाएं अपनी पीड़ा लेकर पहुंचती है, जिनके साथ छोटे छोटे बच्चे भी रहते हैं। कई बार महिलाए बच्चो को संभालने में रह जाती है और अपनी तकलीफ पूरी तरह से अधिकारियो को नहीं बता पाती है जिसको लेकर इंदौर एसएसपी ने डीआईजी कार्यालय पर बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड बनवाया है जिससे बच्चे वहां खेल सके। वही एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि इससे पुलिस में सेवा देने वाली महिलाकर्मियों को भी फायदा मिलेंगा, जिनके छोटे बच्चे है वह उन्हें यहां लाकर काम के साथ साथ अपने बच्चो पर भी ध्यान दे सकती है।

Recommended