GST की मार, इन चीजों पर फिर से लग सकता है Tax | वनइंडिया हिन्दी

  • 4 years ago
GST Council will meet after December 15 to discuss various revenue raising measures including changes to GST rates and cess levied on select goods. The council meeting which is expected in the second half of December will be its first meeting ever in which tax rate increases will be considered seriously.

दिसंबर महीने में होने वाली GST काउंसिल की बैठक के बाद देशवासियों को महंगाई का एक और झटका लग सकता है। 15 दिसंबर के बाद प्रस्तावित GST काउंसिल की अगली बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार कुछ चीजों पर फिर से टैक्स लगाने की तैयारी में है। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर जीएसटी वसूली बढ़ाने और टैक्स चोरी रोकने के लिए सुझाव मांगे है। राज्यों के अधिकारियों को 6 दिसंबर तक सुझाव देने होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कमाई बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने जीएसटी से छूट हासिल वस्तुओं और सेवाओं पर भी टैक्स लगाने के संकेत दिए हैं।

#GST #GSTCouncil #taxrate

Recommended