Arvind Kejriwal का दिल्ली वालों को तोहफा, इस तारीख से मिलेगा Free WiFi। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Kejriwal government has announced that it has finally installed over 11,000 WiFi hotspots across New Delhi. The government has also announced that the services will begin on Monday, December 16. Here's how you can connect to get free data and everything else you need to know. the new WiFi hotspots can be found on various spots. The government has installed around 4,000 hotspots at bus stops and about 7,000 at various spots across the city.

दिल्ली में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सबसे लोकप्रिय वादे को पूरा करने की घोषणा कर दी है। दिल्लीवालों को फ्री बिजली, पानी और बस सफर देने के बाद अब केजरीवाल सरकार ने मुफ्त वाई-फाई देने का ऐलान किया है। इस सुविधा की शुरुआत इसी महीने 16 दिसंबर से हो जाएगी। सीएम केजरीवाल ने बताया कि पहले फेज में दिल्ली में कुल 11 हजार वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। 16 दिसंबर को 100 हॉट स्पॉट शुरू करके इसका उद्घाटन किया जाएगा।

#Delhi #FreeWiFi #ArvindKejriwal

Recommended