Priyam Garg : Milk-Seller's son becomes India U-19 Cricket Team Captain|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Priyam Garg says his journey from a small child without means to buy cricket gear to becoming the Indian team captain for Under-19 World Cup would not have been possible without the sacrifice of his father, who resorted to driving a school van to fulfil his son's ambitions. The 19-year-old Priyam was on Monday (December 2) named captain of the Indian under-19 team for the World Cup to be played in South Africa from January 17 to February 9.

साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चार बार की विश्वचैंपियन और गत विजेता टीम इंडिया खिताब बचाने टूर्नामेंट में उतरेगी. भारतीय टीम की कप्तानी इस बार प्रियम गर्ग के हाथों में है. 19 साल के प्रियम गर्ग दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उत्तर प्रदेश के लिए प्रियम गर्ग खेलते हैं. प्रियम ने अपना अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2018 में गोवा के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक 12 प्रथम श्रेणी मैच में 66.69 की औसत से 867 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 5 अर्धशतक भी प्रियम ने लगाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि प्रियम इस दो शतक में एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

#PriyamGarg #TeamIndia #IndianCricketTeam
Recommended