Mitchell Starc opts out of IPL 2020 Auction, Fans disappoint with the decision|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Australia pacer Mitchell Starc has opted out of the Indian Premier League for a second successive year, while his compatriots Glenn Maxwell and Chris Lynn have listed their names in the player's auction to be held on December 19 in Kolkata.The 29-year-old Starc was last involved in the IPL in 2015 when he represented Royal Challengers Bangalore. In the 2018 IPL auction, the left-arm quick had been signed by Kolkata Knight Riders for Rs 9.4 crore, but was unavailable for the entire tournament due to injury.

दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा फैसला किया है. मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2020 नीलामी में अपना नाम नहीं दिया है. जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए हैं. मिचेल स्टार्क को भारतीय फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. साथ ही इस साल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया है. इसलिए, उम्मीद थी कि मिचेल स्टार्क इस बार आईपीएल में खेलेंगे तो रोमांच बढ़ जाएगा.आपको बता दें, स्टार्क को इंजरी की समस्या ज्यादा होती है. अगले साल टी20 विश्वकप है और बाएं हाथ का ये गेंदबाज कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था. आखिरी बार 2015 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से खेले थे.

#MitchellStarc #IPL2020 #IPLAuction

Recommended