अस्थायी कचरा सबस्टेशन के खिलाफ रहवासी हुए लामबंद

  • 4 years ago
स्वच्छता में हैट्रिक लगा चुका इंदौर शहर इन दिनों अजीब सी बदबू की समस्या से जूझ रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों के बाशिंदे लगातार जिम्मेदारों को शिकायत कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र में अजीब सी बदबू फैल रही है, वहीं दूसरी तरफ निगम के जिम्मेदारों पर ही शहर के खुले स्थानों पर कचरा फेंकने और बदबू फैलाने की शिकायत सामने आई है। शहर के कल्याण मिल क्षेत्र के रहवासियों ने मंगलवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ मोर्चा संभाला और निगम के अधिकारियों पर कल्याण मिल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर कचरा फेंकने और उस पर मिट्टी डालकर कचरे को दबाने का आरोप लगाया। रहवासियों का कहना है कि निगम के जिम्मेदारों को कई बार शिकायत करने के बावजूद निगमकर्मियों की इस करतूत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से क्षेत्र के रहवासियों को अजीब सी दुर्गंध की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि क्षेत्र में कचरा सबस्टेशन नहीं होने के बावजूद कल्याण मिल परिसर में पिछले 6 महीने से अस्थाई ट्रेंचिंग ग्राउंड के रूप में कचरा इकट्ठा किया जा रहा है, जिसे लेकर रहवासियों में रोष है। रहवासियों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा नेता जीतू यादव ने बताया कि कई बार कचरे में आगजनी होने के कारण आसपास के पेड़ पौधों को नुकसान हो चुका है, वही कचरे की वजह से बच्चे परिसर में खेल नहीं पा रहे हैं और बदबू से आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं। रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन के द्वारा चेतावनी दी है कि यदि अभी भी निगम के अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं और कचरा इकट्ठा करना बंद नहीं किया जाता है, तो रहवासी उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

Recommended