World AIDS Day 2019: 37.9 million people living with HIV at the end of 2018 | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
World AIDS Day 2019: December 1 is celebrated as World AIDS Day every year all over the world The main motto behind celebrating the day is to raise public awareness about AIDS. Acquired Immuno Deficiency Syndrome, is a pandemic disease caused due to the infection of Human Immunodeficiency Virus HIV which causes damage to the immune system World AIDS Day was first observed in 1988 And each year different organisations across the world bring attention to the HIV epidemic endeavour to increase HIV awareness and knowledge

विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है..जिसका उद्देश्य इस महामारी के प्रति लोगों की जागरूक करना है...एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हजारों कोशिशें की जा रही हैं लेकिन आज भी ये शब्द इतना भयानक है जिसका नाम लेते ही अंतरात्मा कांप जाती है..एड्स को लेकर आज भी काफी भावना लोगों के दिमाग में पली हुई हैं...अगर किसी लड़के या लड़की को ये बिमारी हो जाए तो लोग बस उसे Characterless का प्रमाणपत्र दे देते हैं..बताा दे छूने चूमने या गले लगाने से एड्स नहीं फैलता..इससे तो केवल प्यार फैलता है..फिलहाल इस रोग का इलाज खोजने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं..रिसर्च हो रहे हैं इन्हीं शोधों के दौरान कुछ वक्त पहले कहा गया था कि नाइलाज बीमारी में रोगियों की मदद केला कर सकता है
Recommended