हनी ट्रैप मामले में नए खुलासे से मीडिया संस्थान ठिकानो छापामार

  • 4 years ago
इंदौर. हनी ट्रैप मामले में नए खुलासे करने वाले मीडिया संस्थान के मालिक के ठिकानों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। संस्थान के मालिक पर आईटी एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है। संस्थान से जुड़े लोगों ने इसेबदले की भावना के तहतकार्रवाई बताया। शनिवार देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने कारोबारी और मीडिया संस्थान के मालिक जीतू सोनी के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।देर रात पुलिस कारोबारी के गीता भवन स्थित माय होम नामक होटल पर पहुंची और जांच की कार्रवाई की। पुलिस कार्रवाई का कारोबारी द्वारा विरोध किया गया। पुलिस के साथ नगर निगम और खाद्य विभाग की टीम भी थी। होटल में देर रात तक शराब परोसे जाने, लड़कियों द्वारा अश्लील नृत्यऔर अन्य अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिलीथी।

Recommended