कविताओं की एक शाम में कुमार विश्वास समेत प्रख्यात कवियों ने की शिरकत

  • 4 years ago
भोपाल. दैनिक भास्कर के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर शनिवार को ‘कविताओं की एक शाम’ कार्यक्रम हुआ। यहां सुनील जोगी, शकील आजमी, अमन अक्षर, मुमताज नसीम, हेमंत पांडे और मदन मोहन दानिश ने कविताओं से शाम रोशन की।

Recommended