बबीता फोगाट ने बहनों के साथ 'बाला' गाने पर किया जमकर डांस, वायरल हो रहा ये VIDEO

  • 4 years ago
Babita Phogat dances with sisters to on the bala sing

चरखी दादरी। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बबीता के घर में शादी की तैयारियां चल रही है। शादी की तैयारियों के बीच बबीता की बहन रितु फोगाट ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में बबीता अपनी बहनों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘हाऊसफुल-4’ के गाने बाला पर जमकर डांस किया। उनके डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Recommended