Good news: Now Airtel and Jio users can talk even without network। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
If you also Airtel or Jio’s SIM card use for you, then you is big news, because now you have mobile in the network even when not on the phone the rest will be able to talk. Actually, Airtel and Jio have started their VoWiFi i.e. Voice over Wi-Fi service. For information, let us know that so far 4G users are able to call through VoLTE i.e. Voice over LTE. So let's know what is VoWiFi and how will it be done without network calling?

मोबाइल पर बात करते समय आमतौर पर नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. नेटवर्क नहीं होने से आवाज साफ नहीं आना या फिर अचानक कॉल कट जाना आम बात है. लेकिन अब मोबाइल यूजर्स को नेटवर्क से परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब आप मोबाइल फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी फोन पर आराम से बात कर सकेंगे. दरअसल एयरटेल और जियो ने अपनी VoWiFi यानी वॉयस ओवर वाई-फाई सर्विस शुरू कर दी है। एयरटेल और जियो पिछले कुछ समय से VoWiFi यानी वॉयस ओवर वाई-फाई सर्विस की टेस्टिंग कर रही हैं.

#Airtel #Jio #Vowifi
Recommended