तिब्बत में बादलों के धरती पर आने का सच

  • 4 years ago
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बादलों जैसा कुछ नजर आ रहा है, जो जमीन पर मूव कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि 'तिब्बत में बादल धरती पर आ कर रुक गया, सड़क जाम हो गई'। इस वीडियो को 2016 से ही सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो तो वास्तविक है, लेकिन यह बादलों के गिरने का वीडियो नहीं है और न ही कोई एनिमेटेड फिल्म है।

- यह वीडियाे चीन में आए रेतीले तूफान का है। चीन के कई मीडिया चैनल्स ने इसे प्रसारित किया था और दुर्लभ प्राकृतिक घटना बताया था। मीडिया ने इसे रेतीला तूफान कहा था।

- जुलाई 2016 में चाइनीज न्यूज वेबसाइट  viralnova.com पर प्रकाशित हुई रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के रेगिस्तान वाले इलाके में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाला एक ट्रक इस रेतीले तूफान में फंस गया था। ड्राइवर ने ट्रक को तूफान के बीच में से निकालने के बजाए गाड़ी को वहीं रोक लिया और वीडियो शूट कर लिया। ऐसा ही एक रेतीला तूफान चीन के झिंजियांग में मई 2017 में भी आया था, जिसे इस वीडियो में देखा जा सकता है।

- इससे साबित होता है कि बादलों के जमीन पर गिरने का जो दावा किया जा रहा है, वो झूठा है। फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट www.hoaxorfact.com ने भी इसका सच बताया था।

Recommended