History of Football's biggest award Ballon d'or and their winners |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Ballon d’or award is one of if not the most coveted individual honors in world football. There is no doubt that the players who step on a pitch yearn to be the very best, and this particular award is proof of all the hard work some of the best in the world have put in during their careers. Stanley Matthews was the first ever recipient of the Ballon d’or in 1956.

बैलन डी ओर अवॉर्ड, फुटबॉल की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड। हर साल दुनिया भर के फुटबॉल फैंस की नजरें इसी बैलन डी ओर अवॉर्ड पर टिकी होती है. फुटबॉलरों के उनके प्रदर्शन और अचीवमेन्ट को ध्यान में रखते हुए ये अवॉर्ड दिया जाता है. इस अवॉर्ड की शुरुआत फ्रांस फुटबॉल द्वारा साल 1956 में हुई थी. हालाँकि, 2010 से लेकर 2015 तक फ्रांस फुटबॉल और फीफा के बीच एक अग्रीमेंट तय हुआ था. जहाँ, बैलन डी ओर अवॉर्ड का नाम बदलकर फीफा बैलन डी ओर हो गया. लेकिन, 2016 में फ्रांस फुटबॉल और फीफा के बीच पार्टनरशिप खत्म हो गयी. और वापस इस अवॉर्ड का नाम बैलन डी ओर हो गया.

#BallonDOr #LionelMessi #CristianoRonaldo
Recommended