GDP growth rate again falls to 4.5% in Q2 of 2019-20| वनइंडिया हिन्दी

  • 4 years ago
Gross Domestic Product showing a growth rate of 4.5% in Q2 of financial year 2019-20. 8 core industries output in October declined by 5.8%. GDP continued its downward spiral for the seventh consecutive quarter, falling to 4.5 per cent in the second quarter of the year 2019-20. This is a fall of 0.5 per cent points compared to the last quarter. The GDP growth seen in the last quarter was slowest in more than six years. The previous low was recorded at 4.3 per cent in the final quarter of 2012-13.

सुस्‍ती के दौर से गुजर रही देश की इकोनॉमी को एक और झटका लगा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अब जीडीपी का आंकड़ा 4.5 फीसदी पर पहुंच गया है। ये पिछले 7 साल में किसी एक तिमाही की सबसे बड़ी गिरावट है। सरकार की ओर से शुक्रवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए गए हैं। हालांकि इस बात की आशंका पहले से ही थी कि दूसरी तिमाही का GDP आंकड़े 5 फीसदी से नीचे रहेगा। सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार दूसरी तिमाही में विकास दर 4.5 फीसदी रही है, जो कि पिछले 6 साल में सबसे निचले स्तर पर है। बता दें कि पिछले वर्ष देश की विकास दर 7 फीसदी थी। इससे पहले गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश में किसी भी तरह की महंगाई नहीं थी और ना ही आगे होगी।

#Indianecomomy #GDPGrowthrate #growthfalls

Recommended