भीतरी गुरु के प्रति सदा नमित कैसे रहें? || आचार्य प्रशांत (2018)

  • 5 years ago
वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग, फ्री हार्ट्स शिविर
३१ दिसम्बर २०१८
लैंसडाउन

प्रसंग:
गुरु के प्रति समर्पित कैसे रहें?
परिस्थितियाँ जब चुनौती देती हैं, तो क्यों गुरु की शिक्षा हमें गैर-ज़रूरी लगने लगती है?
भीतरी गुरु के प्रति सदा नमित कैसे रहें?
बाहरी गुरु का क्या आवश्यकता है?
किसी को गुरु मानने से पहले क्या ध्यान में रखना चाहिए?
आध्यात्मिक गुरु का क्या अर्थ है?
संतों ने गुरु को सबसे ऊँचा दर्जा क्यों दिया है?
मन गुरु के प्रति समर्पित कैसे रहे?
गुरु से मिली सीख को सदैव अपने साथ कैसे रखें?
गुरु के सान्निध्य से क्या लाभ है?
गुरु कबीर ऐसा क्यों कहते हैं कि 'गुरु गोबिंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय। बलिहारी गुरु आपने गोबिंद दियो मिलाय।।'
गुरु को कैसे जाँचे?

संगीत: मिलिंद दाते

Recommended