Chris Gayle never gets respect, legendary batsman bids goodbye to MSL 2019 |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A furious Chris Gayle expressed his disappointment over the behavior of franchise and fans in T20 leagues after few failures from the explosive Jamaican opener. "I am not talking for this team only. This is something I have analysed over the years playing franchise cricket. Chris Gayle is always a burden if I don't score runs, two, three, four times. It seems like that one particular individual is the burden for the team. And then you will hear bickering. I am not going to get respect. People don't remember what you have done for them. I don't get respect," Chris Gayle told ESPNcricinfo.

विश्व क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का करियर विवादों से भरा रहा है. बतौर क्रिकेटर, कभी उन्हें वो सम्मान नहीं मिला. जिसके वो असली हकदार है. जिस तरह अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से क्रिस गेल ने दुनिया भर के गेंदबाजों में खौफ पैदा किया. उस तरह किसी भी बल्लेबाज ने शायद ही किया होगा. न सिर्फ छोटे प्रारूप बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी क्रिस गेल ने दो तिहरे शतक ठोके. दिलचस्प बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके सिर्फ 15 ही शतक है. जिसमें दो बार उन्होंने तिहरा शतक ठोक दिया. गेल के नाम कई उपलब्धियां है. मगर, वो सम्मान उन्हें सच में नहीं मिला. इस बात का मलाल उन्हें खूब है. हाल ही में क्रिस गेल के एक बयान दिया है. जिसमें साफ़ तौर पर उनकी तकलीफ महसूस की जा सकती है.

#ChrisGayle #MSL #IPL
Recommended