Boris Johnson Eye on Indian community, UK poll manifestos mention Kashmir,Punjab। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
British Prime Minister Boris Johnson on Sunday Released the Conservative Party manifesto for general election. A commitment to forge stronger links with India and the Commonwealth in the Conservative party manifesto which have promised to focus more on caste, Kashmir and Punjab. PM Boris Johnson says, “We will also forge stronger links with the Commonwealth, which boasts some of the world’s most dynamic economies such as India, with which we already share deep historical and cultural connections”.

जम्‍मू कश्‍मीर और पंजाब, भारत में अगर चुनावों के दौरान किसी पार्टी के लिए मुद्दा बने तो समझ में आता है, मगर इन दोनों का जिक्र यूनाइटेड किंगडम (यूके) के चुनावों में हो रहा है। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गया है। इस घोषणा पत्र में कश्‍मीर और पंजाब को प्रमुखता से जगह दी गई है। जॉनसन ने अपनी पार्टी के मैनिफेस्‍टो के साथ ही भारत और बाकी साथी कॉमनवेल्‍थ देशों के साथ मजबूत संबंधों की बात कही है। पीएम बोरिसन जॉनसन ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के मकसद से और यूके में बसे भारतीयों को लुभाने के लक्ष्‍य के तहत पार्टी का घोषणा पत्र को रिलीज किया।

#BorisJohnson #UKGeneralElection #ConservativePartyMenifesto
Recommended