India vs Bangladesh, 2nd Test : Virat Kohli hands over trophy to KS Bharat | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Virat Kohli handed the trophy to KS Bharat, the Andhra wicketkeeper who was flown in as cover for Wriddhiman Saha in the just-concluded Test. The tradition was started by MS Dhoni and Virat Kohli as well as Rohit Sharma have continued it. India beat Bangladesh by an innings and 46 runs in Pink Ball Test Match played at Eden Garden.

एमएस धोनी की राह पर विराट कोहली भी चल पड़े हैं. जी हाँ, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि एमएस धोनी की तरह विराट कोहली भी युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं. विराट कोहली सीरीज जीतने के बाद युवा खिलाड़ी के हाथ में ट्रॉफी देकर उनकी हौसलाअफजाई भी करते हैं. इसका मुजाहिरा ईडन गार्डेन में देखने को मिला. जब ट्रॉफी लेने के बाद कोहली ने युवा खिलाड़ी श्रीकर भरत के हाथो में थमा दी. गौर देने वाली बात ये भी है कि श्रीकर भरत ने अब तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया है. उन्हें ऋषभ पंत की जगह कवर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. मौक़ा पाते ही विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के इस विकेटकीपर के हाथ में ट्रॉफी थमा दी.

#ViratKohli #EdenGarden #TeamIndia #KSBharat
Recommended